Funny Jokes in Hindi: सोनू – यार मेरे पापा दिन प्रति दिन, KBC के……

Funny Jokes in Hindi: आजकल स्वस्थ रहने से जीवन खुशहाल होता है, और स्वस्थ रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है, आज लोग कई बीमारियों से पीड़ित हैं, इसलिए लोग मुस्कुराना भूल जाते हैं, आजकल स्वस्थ रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है, हंसने से अपने दिल को खुश किया जाता है और आप सोचने लगते हैं सकारात्मक रूप से, आप यहां कुछ चुटकुले पढ़कर खुद को और अपने पार्टनर और दोस्तों को हंसा सकते हैं-

बॉयफ्रेंड – डार्लिंग तुम्हारे घर वाले इतनी आसानी से कैसे मान गए शादी के लिए,
गर्लफ्रेंड – कुछ नहीं बस एक Answer का जवाब दिया तुरंत मान गए।
बॉयफ्रेंड – ऐसा क्या पूछा घर वालों ने ?
गर्लफ्रेंड – पूछा की लड़का क्या कर रहा है ?
मैंने कहा पेट में लात मार रहा है।
बस मान गए।

बाप बेटे ने मिलकर बड़ी मुश्किल से,
सास बहु का झगड़ा शांत करवाया।
तभी बच्चे ने नानी को आते देखा और चिलाया,
तीसरी लहर आ गई,
तीसरी लहर आ गई।

टीचर – सबसे ज्यादा नकल कहां पर होती है?
स्टूडेंट – व्हाट्सएप पर।
टीचर – शाबाश… 100 में से पूरे 100 नंबर।

सोनू – यार मेरे पापा दिन प्रति दिन,
KBC के अमिताभ बच्चन बनते जा रहे हैं।
मोनू – वह कैसे?
सोनू – उनसे जब भी पैसे मांगो कहते हैं,
क्या करोगे इतनी धनराशि का?

संता- यार कल शाम को भाभी तुझे इतना क्यों मार रही थी ?
बंता-क्या बताऊँ यार सरकारी कार्यालय में काम करते-करते मेरा भी ना दिमाग खराब हो गया है।
संता-लेकिन हुआ क्या ?
बंता-यार कल अपनी गर्लफ्रैंड को लव-लेटर लिखा और प्रतिलिपि
सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्नी को भी भेज दी?

यह भी पढ़े: Funny Jokes in Hindi: एक भिखारी को 100 का नोट मिला…वो फाइव स्टार होटेल में गया और…

यह भी पढ़े: Vivo के इस फ़ोन का मार्केट में ताबड़- तोड़ अंदाज में हो रही है बिक्री, जाने ऐसा क्या इस फ़ोन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button