मारुती सुजुकी की यह कार मचाएगी बाजार में धमाल गजब के फीचर्स

ऑल न्यू टूर H1 हैचबैक पेट्रोल वैरिएंट में 66.6Ps का अधिकतम पावर और CNG वैरिएंट में 56.6Ps का पावर प्रोड्यूस करने में सक्षम है-
फीचर्स-
कार में 27 लीटर का पेट्रोल टैंक और 55 लीटर का सीएनजी टैंक दिया गया है। मारुति की नई टूर H1 में ड्यूल एयरबैग्स, फ्रंट सीट बैल्ट के साथ प्री-टेंशनर, फोर्स लिमिटर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इंजन इमोबिलाइजर, एबीएस, ईबीडी, स्पीड लिमिटिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
Maruti Suzuki Tour H1 माइलेज-

अगर हम Tour H1 की माइलेज की बात करे तो 24 किलोमीटर प्रति लीटर का देती है.
Maruti Suzuki Tour H1 इंजन –
पेट्रोल मोड में इसका टॉर्क आउटपुट 89Nm और CNG मोड में 82.1Nm तक होगा। इसके साथ ही कॉस्ट कटिंग के लिए इसमें स्टील व्हील दिए गए हैं। कंपनी ने इस कार में पेट्रोल K-सीरीज 1.0 लीटर डुअल VVT इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 65 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि CNG वेरिएंट 55.9 bhp की पावर और 82.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Maruti Suzuki Tour H1 कीमत-
यह कार पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 4,80,500 रुपये और 5,70,500 रुपये (एक्स-शोरूम) है ।
ये भी पढ़े:नए मॉडल साथ हीरो कम्पनी ने ग्लैमर बाइक को लाँच किया जाने फीचर्स