वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया उगल रहा जहर, लिखा- भारतीय टीम कहीं नजर नहीं आ रही

india vs australia : विश्व कप के सफर में अजेय भारत रविवार को फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी हार और गलतियों को स्वीकार करते दिखे.

हालांकि इस जीत से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का रुख अलग नजर आ रहा है. हजारों मील दूर अंग्रेजी अखबारों की सुर्खियों में भारत पर निशाना साधने की कोशिश की जा रही है.

यह भारतीयों को चुप कराने के बारे में है

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मैच से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों को चुप कराने को कहा था. अब जब टीम ने मैच जीत लिया तो अखबारों में इसी बात को मुद्दा बना दिया गया. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, द डेली टेलीग्राफ ने लिखा, ‘कैसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने 1.4 अरब भारतीयों को चुप कराते हुए वर्ल्ड कप चुरा लिया।’

भारतीय खिलाड़ियों पर भी सवाल

द क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट में मैच हारने के बाद मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों के व्यवहार पर सवाल उठाए गए हैं. अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, ‘ऑस्ट्रेलिया ने जब 6 विकेट से जीत हासिल कर 140 करोड़ दिल तोड़े तो ट्रैविस हेड मैच के हीरो थे।’ साथ ही लिखा, ‘सबसे खास बात ये रही कि ट्रॉफी मैदान पर दी गई, जहां भारतीय टीम कहीं नजर नहीं आई।’

आगे लिखा गया कि भारतीय टीम को भावनाओं के कारण माफ कर दिया गया, लेकिन ‘ऐसा नहीं है कि यह खेल की भावना के खिलाफ नहीं था।’

ये शोर

द एज की एक रिपोर्ट में लिखा गया, ‘90,000 से अधिक उत्साहित भारतीयों से भरे मैदान में विराट कोहली के स्टंप उखड़ने के बाद केवल 11 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जयकार करते हुए सुना जा सका।’

आगे लिखा, ‘चाहे कोहली की विदाई हो या हेड का शतक या कुछ देर बाद जीत का पल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कमिंस की टीम के लिए सन्नाटा सुनहरा था. यहां तक ​​कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने घरेलू स्टेडियम में कमिंस को ट्रॉफी सौंपने में देरी की.’

ये भी पढ़े – IPS अधिकारी बनने के लिए लम्बाई और वजन कितना होना चाहिए?

ये भी पढ़े – Shloka Mehta-Radhika Merchant: पहले Absolutely अलग दिखती थीं श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट, देखें अनदेखी तस्वीरें

ये भी पढ़े – नए मॉडल साथ हीरो कम्पनी ने ग्लैमर बाइक को लाँच किया जाने फीचर्स

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button