Singrauli News: अरहर की खेत में लावारिश हालत में मिली नवजात बालिका

वैढ़न,सिंगरौली। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौली गांव में अरहर की खेत में बिलखती हुयी नवजात बालिका मिली है। अंदेशा जताया जा रहा है कि प्रसव के बाद माँ ने उसे वहां छोड़ दिया था। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर खेत में पहुंचे लोगों ने देखा तो वहां नवजात बच्ची पड़ी हुयी थी। लोगों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी तो मौके पर पहुंचकर महिलाओं ने उसे दूध पिलाया और रोती बिलखती बच्ची को शांत कराया। फिलहाल बच्ची की हालत सामान्य बतायी जा रही है।
निर्दयी माँ ने नवजात बालिका को प्रसव के बाद लोकलाज या किसी अन्य कारण से बालिका को अरहर की खेत में मरने के लिए फेंक दिया। परन्तु बिलखती बच्ची की आवाज सुनकर वहां काम कर रहे लोगों ने जब देखा तो जमीन पर पड़ी बच्ची को उठा लिया। फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुयी है।
यह भी पढ़े:Singrauli News: कचनी में सूने मकान का ताला तोड़ डेढ़ लाख रुपए नगद सहित 15 लाख से ऊपर के जेवरात की चोरी