Singrauli News: सिंगरौली मे दो बाइकों के आमने-सामने भिड़त मे 05 लोग हुये घायल

सिंगरौली। जिले के विंध्यनगर थाना के पास दो बाइकों के आमने सामने भिड़त मे 05 लोग घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विंध्यनगर थाना के पास दो बाइकों की आमने सामने भिड़त हो गई जिससे दोनों बाइक चालक सहित बाइक पर सवार कुल 05 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
बताया जाता है की थाने के पास टीवीएस बाइक जिसका नंबर (एमपी 66एमई1354) एंव फैशन प्रो (एमपी 66एमजे9996) की आमने सामने जोरदार भिड़त हो गया जिसमे कुल 05 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुचे विंध्यनगर थाने के मुंसी श्यामसुंदर वैश्य ने मौके पर मौजूद लोगो की मदद से 108 एम्बुलेंस से 02 घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया जबकि घायल 03 लोग अपने बाइक पर बैठकर कही चले गए हालांकि थाने के मुंसी ने बाइक पर बैठकर जानेवाले तीनों घायलो का नाम एंव पता नोट कर लिया है।
यह भी पढ़े:Singrauli News: अरहर की खेत में लावारिश हालत में मिली नवजात बालिका