Crime News: महिला अधिकारी ने घरेलू विवादों के कारण लगाई फांसी

Crime News: जिले के स्याना कोतवाल (Sayana Kotwal) क्षेत्र में एक महिला अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार (Superintendent of Police Shlok Kumar) ने सोमवार को बताया की चंचल कुमारी नाम (name chanchal kumari) की महिला सिपाही का विवाह लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व स्याना कोतवाली क्षेत्र की ग्राम खाद मोहनपुर के निवासी कुलदीप (Kuldeep) के साथ हुआ था-
पति-पत्नी की पोस्टिंग पीलीभीत जिले में हुई थी उन्होंने बताया कि महिला आरक्षित चंचल कुमारी को बीती रात अपने पति कुलदीप से काफी विवाद हुआ था जिसके कारण देर रात महिला पुलिस कर्मी फांसी के फंदे पर लटक गई जब सुबह देखा गया तो शव कमरे में छत पर लटकता हुआ मिला.
वही आपको बता दें कि दहेज हत्या के धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया और इधर उसके पति कुलदीप व उसके पिता जसवीर सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज भी दिया गया है
यह भी पढ़े- MP News: सिविल जज भर्ती नियमों को चुनौती’ पढ़िये पूरी खबर
यह भी पढ़े- दाल दलहन और मीठे के बाजार में आई तेजी
यह भी पढ़े- UP News: एक माह में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा कमाए गए साढे 32 लख रुपए