Latest Suit Design: ये सूट डिजाइन शादी के बाद बहुत खूबसूरत लगेंगे

Suit Design: सूट का ट्रेंड (Trend) आजकल बहुत चल रहा है तो बाजार में आपको इसके अलग-अलग ऑप्शन (Option) भी देखने को मिलेंगे। इनमें से कुछ ऐसे डिज़ाइन (Design) हैं जिन्हें नवविवाहित लड़कियां (Girls) भी पहन सकती हैं। इन्हें आप किसी भी अतिथि के घर पहनकर जा सकती हैं। इन्हें ट्राई करने के बाद आपको भारी साड़ियां पहनने की कोई जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इसके लिए आप यहां बताए गए सूट डिजाइन (Suit Design) ऑप्शन ट्राई कर सकते हैं-

Latest Suit Design: ये सूट डिजाइन शादी के बाद बहुत खूबसूरत लगेंगे
गूगल फोटो

अनारकली सूट डिजाईन –

Latest Suit Design: ये सूट डिजाइन शादी के बाद बहुत खूबसूरत लगेंगे
गूगल फोटो

आजकल लड़कियां ज्यादातर अनारकली सूट पहनना पसंद करती हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह उन्हें कई अलग-अलग  ऑप्शन देता है। कोई इसमें चिकनकारी का काम खरीदता है तो किसी को गोटा पट्टी का काम बहुत पसंद आता है। लेकिन अगर आपकी नई-नई शादी हुई है तो इस बार हैवी सीक्वेंस वर्क वाला सूट खरीदें। इसमें आपको अलग-अलग डिजाइन ऑप्शन और कलर मिलेंगे। जिन्हें पहनकर आप खूबसूरत दिख सकती हैं। इनकी खास बात यह है कि इसके साथ आपको हेवी मेकअप या ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस तरह के सूट आपको बाजार में 1000 से 2000 की रेंज (Range of 1000 to 2000) में मिल जाएंगे !!

पैंट कुर्ता सेट-

Latest Suit Design: ये सूट डिजाइन शादी के बाद बहुत खूबसूरत लगेंगे
गूगल फोटो

अगर आपको स्ट्रेट सूट सेट पहनना पसंद है तो आप यह पैंट सेट कुर्ता ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको हैवी वर्क सूट भी मिलेंगे। हल्के वर्क वाले सूट भी मिलेंगे। इनकी खास बात यह है कि आप इनमें कई कलर ऑप्शन सर्च कर सकते हैं। इस तरह के सूट पहनने में बहुत आरामदायक होते हैं। इनकी खास बात यह है कि ये दिखने में तो सिंपल होते हैं लेकिन पहनने के बाद बेहद खूबसूरत लगते हैं। इस तरह का सूट आपको मार्केट में 500 से 1000 की रेंज में मिल जाएगा।

प्लाजो कुर्ती सेट-

Latest Suit Design: ये सूट डिजाइन शादी के बाद बहुत खूबसूरत लगेंगे
गूगल फोटो

कई लड़कियां ऐसी होती हैं जो हमेशा स्टाइलिश दिखना पसंद करती हैं। ऐसे में वह तरह-तरह के डिजाइन ट्राई और स्टाइल करती हैं। अगर आपको भी एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो आप भी शादी के बाद इस तरह के प्लाजो सेट ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको शॉर्ट कुर्ती मिलेगी। इसके साथ प्लाज़ो. यह पहनने में जितना आरामदायक है उतना ही स्टाइलिश भी दिखता है। आप भी इन्हें आज़मा सकते हैं…….

यह भी पढ़े :Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर की नेक्स्ट मूवी ‘एनिमल’ का ट्रेलर किया गया लॉन्च, जानिए इनकी तिथि

यह भी पढ़े :Madhuri Dixit: सिनेमा में माधुरी का योगदान विशेष रूप से फिल्म फेस्टिवल के रेट कार्पेट, सितारों के जमावड़े के कारण है

यह भी पढ़े :दाल दलहन और मीठे के बाजार में आई तेजी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button