UP News: उपश्रमायुक्त ने प्रबंधन और ठेकेदार को तलब किया

मजदूरों के शोषण की शिकायत मिलने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई होने की संभावना है-
शक्त्तिनगर: कर्मचारी वर्ग जहां लंबे समय से कच्ची तापीय परियोजनाओं में मजदूरों के शोषण से नाराज था, वहीं संगठनों के बैनर तले लगातार हड़तालें हो रही थीं। इधर हाल ही में एक बार फिर जिला संविदा श्रमिक संघ के बैनर तले मजदूर आंदोलन कर रहे हैं. जहां यूनियन ने अनपरा डी तापीय परियोजना अनपरा, ए,बी, तापीय परियोजना में मजदूरों के शोषण को लेकर पत्रक सौंपा।
इस पर संज्ञान लेते हुए यूनियन को सोमवार को पत्र प्राप्त हुआ। जहां उपश्रमायुक्त पिपरी ने 30 नवंबर को पत्र के माध्यम से प्रबंधन व ठेकेदारों को तलब किया है। उसी के संबंध में जिले के संविदा कर्मचारी।
यूनियन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पाल ने कहा कि सरकारी ठेका कार की मिलीभगत से मजदूरों का शोषण चरम सीमा पर बढ़ गया है. कर्मियों द्वारा लिखित शिकायत करने पर कुमार इंजीनियरिंग ने अधिकारियों की मदद से 15 नवंबर को गेट पास बंद करा दिया. बिना सूचना के गेटपास को अवरुद्ध करना गैरकानूनी है, इस तरह का शोर दमन यूनियन दमन नहीं है।
उन्होंने कहा कि जो मजदूर वर्षों से काम कर रहे हैं, उन्हें तत्काल संविदा पर रखा जाये, क्योंकि पूंजीपति के श्रम को लूट कर लूट-खसोट व भ्रष्टाचार ही स्थायी प्रकृति का है. ऐसी नौकरियाँ करने के लिए ठेकेदारी प्रथा चलायी जा रही है। कम से कम उत्तर प्रदेश सरकार को ऐसी नौकरियों पर काम करने वाले मजदूरों को संविदा पर रखकर भ्रष्टाचार कम करना चाहिए। इस सवाल को लेकर मजदूरों को बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा.
ये भी पढ़ें:MP News: सिविल जज भर्ती नियमों को चुनौती’ पढ़िये पूरी खबर
ये भी पढ़ें:GDP: इंडिया इंक का इजाफा GDP के 5 प्रतिशत के पास पहुंचा