Readymade Saree: लेटेस्ट रेडीमेड साड़ि डिजाईन

Readymade Saree For Wedding: क्या किसी पार्टी-फंक्शन (Party Function) में जाने से पहले तैयार होने में आपको 1 घंटा (1 Hour) लगता है? अब आपके साथ ऐसा नहीं होगा, क्योंकि अब मार्केट में वुमेन फैशन की रेडीमेड साड़ियां आ गई हैं, जो रेडीमेड पल्लू (Readymade Pallu) और चुन्नट के साथ आती हैं। इन्हें ले जाना बहुत आसान है और ये बहुत हल्के हैं। उन्हें केवल दो साधारण राउंड (Round) में लपेटा जाना चाहिए और आपकी कमर के चारों ओर पूरी तरह से फिट होना चाहिए। इन खूबसूरत डिजाइन (Beautiful Design) वाली साड़ियों को पहनकर आपको बिल्कुल भी नहीं लगेगा कि आपने रेडीमेड (Readymade) साड़ी पहनी है-

रेडीमेड साड़ी पहनकर कोई भी लड़की या महिला मिनटों में खूबसूरत दिख सकती है। रेडीमेड फैंसी साड़ियाँ ऑफिस पार्टी, कॉकटेल पार्टी या आफ्टर पार्टी के लिए सबसे अच्छी पसंद हैं। ये साड़ियां कंफर्ट के साथ-साथ फैशनेबल लुक भी देती हैं। इन साड़ियों का फैब्रिक अद्भुत है। अगर आप भी हीरोइनों की तरह हर पार्टी की जान बनना चाहती हैं तो इन साड़ियों के कलेक्शन पर एक नजर डाल सकती हैं।
जॉर्जेट फैंसी साड़ियां-

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह अगर आप भी साड़ियों में कहर ढाना चाहती हैं तो आज ही खरीदें ये जॉर्जेट फैंसी साड़ियां। इसमें आपको सीक्वेंस और मिरर वर्क मिलता है। यह साड़ी सब्यसाची के डिजाइन से प्रेरित है, जिसे कई टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस पहन चुकी हैं।
क्रश्ड साड़ी-

इस साड़ी में आपको सफेद, हरा, नीला, काला जैसे कई कलर ऑप्शन मिलेंगे। साथ ही आपको 0.8 मीटर अनस्टिच्ड ब्लाउज पीस भी मिलेगा, जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से डिजाइन कर सकती हैं। ये पार्टी वियर साड़ियां पार्टी-फंक्शन में पहनने के लिए परफेक्ट हैं। इस क्रश्ड साड़ी के साथ फुल स्लीव लेंथ ब्लाउज कैरी करके आप एलिगेंट और स्मार्ट लुक पा सकती हैं। वहीं आप चाहें तो इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर भी बोल्ड लुक कैरी कर सकती हैं। इन फैंसी साड़ियों में आपको कई कलर ऑप्शन भी मिलेंगे।
क्रेप साड़ी-

हर किसी को स्टाइलिश और मॉडर्न (Modern) दिखना पसंद होता है। ऐसी क्रेप साड़ी पहनने से आपको ट्रेडिशनल साड़ी में भी ग्लैमरस लुक मिलेगा। किसी भी फंक्शन में परफेक्ट लुक पाने के लिए ये पार्टी वियर साड़ियां बेस्ट ऑप्शन (Option) हैं। क्रेप डिजाइन का क्रेज इस कदर है कि सेलिब्रिटीज भी अक्सर इस डिजाइन की साड़ियां पहने नजर आती हैं। इस रेडीमेड साड़ी को आप शादी में होने वाली दुल्हन की पार्टी, रिसेप्शन पार्टी या भाई की सगाई में पहनकर रिश्तेदारों से तारीफें बटोर सकती हैं….
यह भी पढ़े :GDP: इंडिया इंक का इजाफा GDP के 5 प्रतिशत के पास पहुंचा
यह भी पढ़े :Crime News: महिला अधिकारी ने घरेलू विवादों के कारण लगाई फांसी